गाजीपुर, मार्च 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। शहर के ददरी घाट स्थित श्री चित्रगुप्त वंशीय सभा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर अघोर पीठाधीश्वर कपाली बाबा और मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री चित्रगुप्त भगवान की महाआरती, मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद राष्ट्रीय कवि हरिनारायण हरीश के संयोजन में एक शानदार हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मंच पर विराजमान प्रतिष्ठित कवियों और शायरों ने अपनी रचनाओं से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मशहूर शायर बादशाह राही ने सरस्वती वंदना से काव्य संध्या का शुभारंभ किया और कहा कि कवि स्वयं में एक मजहब होता है। कवि कुमार प्रवीण ने हास्य व्यंग्य से ख...