प्रयागराज, मार्च 13 -- त्रिशला फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को टैगोर टाउन स्थित न्यू एडवांस सेंटर परिसर में गुरुवार को होली के रंग त्रिशला के संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों उनके शिक्षकों व अभिभावकों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की खुशियां साझा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, नृत्य, कविता आदि प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। बच्चों के साथ फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में बच्चों के इलाज के लिए नेपाल और बांग्लादेश के अभिभावकों ने भी होली खेली। शिक्षकों ने ढोल मंजीरे के साथ होली गीत प्रस्तुत किए। संस्था की सचिव वरिदमाला जैन ने कहा कि दिव्यांगों के साथ त्योहार की खुशियां मनाना संस्था का सामाजिक दायित्व है। अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार जैन ने फाउंडेशन की ओर से प्रस्तावित कार्ययोजनाओं की जानकारी दी...