गंगापार, मार्च 19 -- भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से कोटर स्थित ग्राम्य विकास प्राथमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अबीर और गुलाल के संग स्नेह बांटा। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाया और गले मिलकर शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि रहे कोरांव विधायक राजमणि कोल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस होली मिलन समारोह में सम्मिलित होकर अपने परिवारजनों के बीच आत्मीयता का बोध हो रहा है। इस अवसर पर लाल पुष्पराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह पटेल, शिवबदन शुक्ल, पंकज मिश्र, जोगेंद्र तिवारी, अनंत प्रताप सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...