जमशेदपुर, जुलाई 1 -- जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंदों को मात्र 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की सराहनीय पहल स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट द्वारा संचालित चलंत भोजनालय कार्यक्रम के तहत की जा रही है। सोमवार को विधायक सरयू राय ने इस सेवा की मासिक समीक्षा की और इसे और प्रभावी बनाने के लिए अब साप्ताहिक समीक्षा करने की घोषणा की। यह सेवा 4 जून से शुरू हुई है और अबतक 4000 से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। प्रतिदिन दोपहर 12.30 से 2 बजे तक कदमा बाजार के सामने खड़ी चलंत भोजनालय की गाड़ी में जरूरतमंद लोगों को 5 रुपये में गर्म, स्वादिष्ट और संतुलित भोजन परोसा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...