भागलपुर, मई 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले की पंचायतों में महिला संवाद का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में महिलाओं के उठाए मुद्दों पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान भी लिया जा रहा है। अबतक जिले के 14 प्रखंडों में 1125 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन हो चुका है। जबकि कुल दो लाख 41 हजार से ज्यादा महिलाओं ने इसमें हिस्सा लेकर 21 हजार से ज्यादा आकांक्षाएं भी दर्ज कराई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...