लखीसराय, अक्टूबर 13 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा विधानसभा 167 में वर्तमान क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद यादव पांच बार विधायक बन चुके हैं। 1995 में उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव जीता था और प्रसिद्ध नारायण सिंह को हराया था। इसके बाद 2000 में राजद से उन्होंने चुनाव जीता था। 2005 में दो बार विधानसभा का चुनाव हुआ। पूर्व विधायक प्रेमरंजन पटेल भाजपा को हराकर हैट्रिक बनाया। इसी वर्ष अक्टूबर में हुए चुनाव में श्री पटेल ने श्री यादव को पराजित किया। 2010 के विधानसभा चुनाव में प्रेमरंजन पटेल ने श्री यादव को 2928 मतों से हराया था। 2015 के चुनाव में फिर प्रह्लाद यादव राजद से ही श्री पटेल को करीब तीस हजार मतों से हराया था। इस बीच लगातार भाजपा के उम्मीदवार के हारने के बाद इस विधानसभा से कार्यकर्ताओं ने जद यू के स्थानीय उम्मीदवार को खड़ा करने की...