हाजीपुर, सितम्बर 8 -- महनार । संवाद सूत्र महनार नगर के एक निजी सभागार में रविवार को महनार विधानसभा स्तरीय महागठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ने की जबकि संचालन का दायित्व कांग्रेस नेता अनिल कुमार राउत ने निभाया। इस मौके पर भावी प्रत्याशी संजय कुमार राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान डबल इंजन की सरकार तेजस्वी यादव की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर मतदाता सूची से नाम कटवाने का षड्यंत्र रच रही है, लेकिन इस षड्यंत्र को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी, दीपांकर भट्टाचार्य सहित इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं ने जनता के बीच उजागर कर दिया है। जनता अब समझ चुकी है कि यह सरकार वोट चोरी से बनी हुई है और इस बार गद्दी से हटाना...