मेरठ, मई 9 -- मेरठ। अंसल कोर्टयार्ड कॉलोनी के लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सैनिकों और सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। साथ ही कॉलोनी के लोगों ने मॉक ड्रिल के जरिए बचाव के गुर भी सीखे। इस दौरान कॉलोनी अध्यक्ष अजीत कुमार के साथ कॉलोनीवासियों ने सरकार व सेना के समर्थन में नारे बाज़ी करते हुए कहा कि पहलगाम में हमारे निहत्थे, निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या का पाकिस्तान से आर्मी ने जो बदला लिया है, वो सराहनीय है। कॉलोनी के लोगों का कहना है, कि 'अबकी बार ना माफ हो, पाकिस्तान नक्शे से साफ हो। वहीं लोगों द्वारा लगाए गए नारों ने पूरे माहौल में जोश से भर दिया। अंत में लोगों ने सरकार व सेना के साथ 'कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया'। इस दौरान लोगों ने आपातकालीन परिस्थितियों में बचाव के तरीके भी सीखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...