वाराणसी, जून 1 -- वाराणसी, चिरईगांव। हिटी चिरईगांव ब्लाक के बराई गांव में शुक्रवार रात में तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में हड़कंप है। गांव के सिवान में शनिवार सुबह कई जगहों पर उसके पदचिह्न भी मिले। बराई गांव लखरांव से दो किमी पहले रिंग रोड से सटा है। सबसे पहले तेंदुआ लखरांव में ही दिखा था। इस कारण बराई में भी लोग सहमे हैं। उन्होंने अंधेरे में खेतों की ओर जाना छोड़ दिया है। इस बारे में डीएफओ स्वाति ने बताया कि सूचना मिलते टीम को मौके पर भेज दिया गया था। टीम दिन रात निगरानी कर रही है। पैरों के निशान से तेंदुआ की पहचान की जा रही है। पूरा विभाग सर्तक है। गांव के राहुल पाण्डेय के घर के पीछे गुलाब के फूल और सब्जियों का खेत है। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे वह अपने मकान की छत पर टहल रहे थे। खेत से उन्हें कुछ आहट सुनाई दी। देख तो तेंदुआ था। राहुल ने ...