अररिया, फरवरी 8 -- मोबाइल एवं 4170 रुपया भारतीय करेंसी भी बरामद नरपतगंज/ बथनाहा । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड के इंडो-नेपाल सीमा से सटे घुरना थाना क्षेत्र अंतर्गत बसमतिया इंडो नेपाल रोड वार्ड संख्या 09 में पिलर संख्या 191/5 पीपी-2 के समीप ब्राउन शुगर व अफीम जब्त किया है। घुरना एसएसबी द्वारा यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। एसएसबी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम ने बताया कि हाल के दिनों में एसएसबी की क्यूआरटी टीम की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को एक किलो 700 ग्राम अफीम, 40 ग्राम ब्राउन शुगर एक हीरो स्प्लेंडर बाइक, एक मोबाइल एवं 4170 रुपया भारतीय करेंसी बरामद किया गया। वहीं मौके पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर परितोष दास बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है जो वहां से भारतीय क्षेत्र में रहकर नश...