बिजनौर, मई 16 -- एनडीपीएस एक्ट कोर्ट के स्पेशल अपर जिला जज निजेंद्र कुमार ने अफीम डोडा रखने के आरोप में सलमान को दोषी पाकर तीन साल की सजा का फैसला सुनाया। अदालत ने दोषी सलमान पर तीन हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। एडीजीसी रितेश चौहान ने बताया कि दो मई 2020 को लॉकडाउन के दौरान शिवाला कला थाने के सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल शर्मा चार पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लोदीपुर मिलक जाने वाले रास्ते पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। उनके पास अपराध से संबंधित कोई वस्तु हो सकती है। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम सलमान और शवरे लोदीपुर मिलक शिवाला कला बताया। जो आपस में बाप बेटे थे। पकड़े गए व्यक्तियों में से सलमान से एक किलो से ज्यादा डोडा चूर्ण बरामद हुआ ...