शाहजहांपुर, मार्च 11 -- पुलिस ने एनडीपीएस में तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मंगलवार सुबह साढे दस बजे एसआई इरफान अली पुलिस फोर्स के साथ निगोही से पुवायां रोड पर गस्त पर थे। कटैयाउस्मानपुर गांव की ओर जाने बाले मार्ग पर देवस्थान के निकट तीन लोग पुलिस को देख भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने तीनो को दवोच लिया। पुलिस ने पीलीभीत जनपद के अमखिरिया गांव निवासी लल्ला सिह से 108 ग्राम अफीम के साथ टैम्पो,इसी जनपद के भगवन्तपुर गांव निवासी श्यामाचरन और कृष्णपाल से 132ग्राम अफीम के साथ बाइक भी वरामद की। पूछताछ के दौरान तीनो ने वताया कि उन्हौने पीलीभीत से राह चलते एक व्यक्ति से अफीम खरीदी थी। जिसको बिलसण्डा और करेली क्षेत्र में फुटकर बेचना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...