शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- बंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार शाम नभीची मार्ग स्थित पटनी मोड़ के पास से दो संदिग्ध युवकों को 500 ग्राम अफीम के साथ दबोच लिया। पुलिस के अनुसार दोनों युवक कई देर से सड़क किनारे खड़े थे। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम विकास सिंह व अवनीश सिंह निवासी देवकली, थाना बंडा बताया। तलाशी में उनके पास से 500 ग्राम अफीम और दो मोबाइल बरामद हुए। पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनीत चौधरी, उपनिरीक्षक प्रदीप चौधरी, पवन कुमार चौधरी, हेड कांस्टेबल राम सजीवन, यशवीर सिंह और प्रवीण कश्यप शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...