कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, प्रतिनिधि। तिलैया थाना पुलिस ने स्टेशन के पास चतरा जिले के युवक रोहित कुमार को एक से डेढ़ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, युवक अफीम तस्करी के इरादे से कोडरमा स्टेशन से यूपी जाने वाली ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था। अफीम की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इस मामले में कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार और तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार युवक से पूछताछ कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...