हजारीबाग, फरवरी 19 -- चौपारण, प्रतिनिधि। चौपारण पुलिस व वन विभाग की टीम लगातार 10वें दिन अफीम खेती के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। मंगलवार को बरही डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में अफीम की खेती को विनष्ट किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सिकदा और ढोढ़ीय के वनभूमि पर लहलहा रहे अफीम की खेती को 15 ट्रैक्टर व पुलिस जवान और वनकर्मी के सहयोग से नष्ट किया गया। इधर, जंगल का लाभ उठाकर तस्कर फरार हो गया। अभियान में बरही सर्किल इंस्पेक्टर चनद्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, प्रभारी वनरक्षी पंकज कुमार, एसआई रौशन कुमार आदि शामिल थे। बरही डीएसपी व थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि अभी तक अफीम की खेती को लेकर चौपारण थाना में नौ मामले दर्ज किया गया है। इस दौरान कुल 130 लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस...