चक्रधरपुर, सितम्बर 19 -- चक्रधरपुर। चाईबासा जिला पुलिस द्वारा गुरुवार को बंदगांव थाना क्षेत्र के बंदगांव टीमड़ा और बंदगांव बाजार, छोटानागरा थाना क्षेत्र के छोटानागरा, जोजोपी, सोनापी एवं तितलीघाट, आनंदपुर थाना क्षेत्र के आनंदपुर बाजार और भालुदुंगरी चौक, जेटेया थाना क्षेत्र के पोखरपी तथा टेबो थाना क्षेत्र के टेबो सहित आसपास के इलाकों में प्री क्लटीवेशन ड्राइव के तहत अफीम एवन अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि अफीम की खेती एवं अन्य नशीले पदर्थों की खेती, परिवहन एवं व्यापार गैर कानूनी है। इसके लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान है। ग्रामीणों को वैल्पिक खेती के बारे में जानकारी दी गई। कहा कि नशा मुक्ति और समाज को सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर ऐसे अभियान चलाए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...