पौड़ी, दिसम्बर 3 -- बाल विकास परियोजना कल्जीखाल के तत्वावधान में राजकीय इंटर कॉलेज मुंडनेश्वर में अफसर बिटिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को उच्च शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सुरक्षित भविष्य के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। कार्यक्रम के तहत मेरे सपनों की उड़ान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सीडीपीओ सुषमा रावत, सुपरवाइजर सुनीता तोपवाल, माया राणा, महाराज सिंह रावत, अमृता रावत, डा.ऐश्वर्या आनंद आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...