फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 25 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय ने एसआईआर को लेकर शिक्षक शिक्षिकाओं पर बनाये जा रहे बेहिसाब दबाव से हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने इसको लेकर शासन के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है। प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय कार्यकारिणी को भेजे गये पत्र में कहा कि शिक्षक शिक्षिकायें अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें और विभागीय या अन्य कार्यो को स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये संपादित करें। पाठन पाठन से भिन्न अन्य कार्य के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं पर अधिकारियो की ओर से यदि कोई दबाव बनाया जाता है तो इसकी सूचना उपलब्ध करायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...