पीलीभीत, अप्रैल 8 -- फरूखाबाद के थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम हथौड़ा निवासी सुनील कुमार पुत्र राजाराम ने जीआरपी थाना पीलीभीत में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह वर्तमान में जनपद पीलीभीत में अपर जिला सहकारी अधिकारी पद पर तैनात है। सात अप्रैल को सुबह पांच बजकर 20 मिनट टिकट काउण्टर पर टिकट खरीद रहा था। तभी किसी अजात व्यक्ति ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। एक सूचना के आधार पर जीआरपी ने चोरी किए गए मोबाइल के साथ थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शिवओम गंगवार को रेलवे स्टेशन परिसर से ही गिरफ्तार किया है। उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...