भदोही, नवम्बर 24 -- भदोही, संवाददाता। हिन्दू धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थल सुरक्षा मंच काशी प्रांत के पदाधिकारियों ने सीएम को शिकायती पत्र भेजा। मतदाता सूचि को लेकर चलाए गए एसआईआर अभियान में अफसरों पर मनमानी का आरोप लगाया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भदोही तहसील प्रशासन द्वारा शहर में लगाए जा रहे शिविरों में पक्षपात कराया जा रहा है। कहा कि अल्पसंख्यक बस्तियों में प्रतिदिन कैंप लग रहे हैं। जबकि बहुसंख्यकों को अभी तक फार्म भी उपलब्ध नहीं कराया गया। मामले से अफसरों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोप मढ़ा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ अफसर सरकार के खिलाफ काम कर रहे हैं। ऐसे में मामले की जांच कराकर उचित कदम उठाने की मांग किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, बबलू धीवर, दुर्गेश सिंह, रामकिशुन आदि रहे।

हिंदी...