प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- प्रतापगढ़। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अफसरों की टीम ने गुरुवार को जिले भर में छापामारी कर खाद्य पदार्थों की जांच की और संदिग्ध खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेज दिया। अफसरों ने कटरा गुलाब सिंह स्थित एक खाद्य प्रतिष्ठान से सरसों तेल का एक नमूना संग्रहित किया 158 लीटर सरसों तेल सीज कर दिया। इसी बाजार में एक अन्य खाद्य प्रतिष्ठान से एक सरसों का तेल का एक नमूना संग्रहित कर 60 लीटर स्पेलर का सरसों तेल सीज कर दिया। इसके अलावा जेठवारा बाजार में फईम के खाद्य प्रतिष्ठान से बादाम का नमूना लिया। रमेश कुमार गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से बेसन का एक नमूना, सिंटू किराना स्टोर के खाद्य प्रतिष्ठान से रिफाइंड सोयाबीन का एक नमूना लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेज दिया। खाद्य सचल दल में रोशन सिंह,...