लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- खमरिया/ईसानगर, संवाददाता। तराई में लगने वाले ऐतिहासिक ठुठवा मेले में स्थल चयन के बाद दूसरी बड़ी चुनौती रास्तों को दुरुस्त कराने की होती है। रास्ते तैयार होने के बाद दुकानदार सामान लेकर मेला पहुंच चुके हैं। व्यापारी और खेल तमाशे वाले मेले में अपनी अपनी दुकाने सजाने लगे हैं। रविवार को एसपी संकल्प शर्मा ने मेले का निरीक्षण और सुरक्षा संबंधित निर्देश दिए थे। सभी रास्तों और स्नान घाट पर निरीक्षण के बाद बेहद सतर्कता के साथ फ्लड पीएसी और स्थानीय गोताखोरों को लाइफ जैकेट के साथ हर समय तैयार रखने के निर्देश एसओ ईसानगर निर्मल तिवारी को दिए थे। सोमवार को अलसुबह ही एसओ निर्मल तिवारी फोर्स के साथ मेला स्थल पर थे। मेले में आ रहे मालवाहक वाहनों और दुकानदारों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अपनी टीम के साथ दौड़ते नजर आए। दोपहर बाद विधा...