प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- प्रतापगढ़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अफसरों ने सोमवार को जिले की बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के लिए चेकिंग की। इस दौरान अफसरों की टीम ने अलग अलग स्थान से कुल छह संदिग्ध खाद्य पदार्थ का नमूना लेकर जांच के लिए लेबोरेट्री भेज दिया। इसमें पनीर, कलाकंद और आइसक्रीम के नमूने शामिल रहे। जांच टीम में अजय कुमार तिवारी, रोशन सिंह, संतोष कुमार दुबे, संजय कुमार, विवेक कुमार तिवारी और रिचा पांडेय शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...