पीलीभीत, जनवरी 3 -- पीलीभीत। जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह और प्रभारी फूल कुमार उद्यान निरीक्षक के साथ जिले के कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्मल कोल्ड स्टोरेज, श्याम कोल्ड स्टोरेज, गर्ग शीतगृह पूरनपुर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वर्ष 2025 में आलू भण्डारण किया गया था। यहं शीत गृह स्वामतियों द्वारा शत-प्रतिशत स्वामिकों द्वारा शत-प्रतिशत निकासी कर लिए जाने की रिपेार्ट का सत्यापन किय गया। वर्ष 2026 में आलू भण्डारण के लिए शीतगृह स्वामियों को तत्काल नवीनकरण के लिए कहा गया। शीतगृह में कमियों के निराकरण करा लेने को तत्काल कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...