पौड़ी, मई 14 -- एकेश्वर ब्लाक में बुधवार को चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने चौपाल में अफसरों को समस्याएं बताई। ग्रामीणों ने पेयजल, जर्जर सड़कें, सिंचाई नहरों की दयनीय स्थिति, जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान, गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिलने आदि शिकायतें दर्ज करवाई। डीएफओ सिविल एवं सोयम पवन नेगी ने बताया कि संबंधित विभागों के अफसरों को ग्रामीणों की समस्याएं जल्द हल करने हुए रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए गए है। चौपाल में सिविल एवं सोयम वन प्रभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन, राजस्व सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...