लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- गोला गोकर्णनाथ। तहसील के वकीलों का धैर्य गुरुवार को जवाब दे गया। तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट में मनमानी को लेकर अधिवक्ता मैदान में उतर आए। सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, मंत्री की अगुवाई में एसोसिएशन की आम सभा में वकीलों ने एक स्वर से दाखिल-खारिज की अविवादित पत्रावलियों में समय पर आदेश पारित न किए जाने का विरोध जताते हुए गहरा रोष प्रकट किया। वकीलों ने कहा कि तहसील की कोई भी कोर्ट हो आसानी से कम होने वाला नहीं है वहां मनमानी जरूर की जाती है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक शासनादेश के अनुसार दाखिल-खारिज की अविवादित पत्रावलियों में नामांतरण आदेश पारित नहीं किए जाते हैं, तब तक सभी अधिवक्ता सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। प्रदर्शन में नरेश सिंह तोमर, लाल बिहारी वर्मा, नरेन्द्र शुक्ला (राइगर...