मुजफ्फरपुर, मई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के आला अधिकारियों के घर और दफ्तर के बीच सड़क पर खतरनाक गड्ड़ा है। दरअसल, कंपनीबाग रोड में अमृत महोत्सव पार्क के सामने 17 दिन पहले जलापूर्ति पाइपलाइन ठीक करने को सड़क के पेवर ब्लॉक वाले हिस्से को काटा गया था। इस दौरान स्मार्ट सिटी के नवनिर्मित नाले के करीब 10 फीट लंबे हिस्से को पूरी तरह ध्वस्त किया गया। फिर काम पूरा हो जाने के बाद गड्ढ़े को छोड़ दिया। दरअसल, भूमिगत जलापूर्ति पाइपलाइन के उपर ही नाला का निर्माण कर दिया गया था। वर्तमान में 10 फीट गहरे व छह फीट चौड़े गड्ढ़े में लबालब गंदा पानी भरा है। मौके पर सुरक्षा घेरा या बेरिकेडिंग तक नहीं है। गड्ढ़े के ऊपरी भाग में जंग लगे सरिया निकले हैं। नाला टूटने व पानी निकासी नहीं होने से जमा गंदा पानी सड़कर काला हो गया है। तीखी धूप में दुर्गंध से ...