देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने तहसीलदार कृष्णा कुमार मिश्रा के स्थानांतरण तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रुति शर्मा के तानाशाही रवैया के विरोध में सोमवार को तहसील परिसर में धरना, प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने तहसील अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। सदर तहसील बार के अध्यक्ष सामंत कुमार मिश्र, मंत्री अजय कुमार द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष युगुल किशोर तिवारी ने नेतृत्व में तहसीलदार के तबादले तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार की कार्य प्रणाली में सुधार एवं तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ताओं ने सोमवार को तहसील परिसर में धरना, प्रदर्शन किया। वह करीब एक महीने से अधिकारियों के खिलाफ माइक, बैनर लगाकर सभा व नारेबाजी कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने कहा कि तहसील की समस्याओं व इसमें व्याप...