लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- शहर की गढ़ी रोड पर एसएसबी कैम्पस व केन्द्रीय विद्यालय है। जर्जर इस सड़क से बच्चों को स्कूल आवागमन में परेशानी होती है। आए दिन लगने वाली जाम की समस्या को देखते हुए डीएम ने पांच सदस्यीय अधिकारियों की टीम गठित कर इस रोड का सर्वे करके स्टीमेट सहित पांच अगस्त को टीम को बुलाया है। मेला मैदान से एसएसबी कैम्पस होकर बाईपास जोड़ने वाली यह सड़क नगर पालिका व जिला पंचायत के क्षेत्र में आती है। बताते चलें कि मेला मैदान चौराहे से गढ़ी जाने वाली सड़क कई साल से जर्जर है। जबकि केंद्रीय विद्यालय, एसएसबी कैंपस, बिजली विभाग का आफिस सहित कई स्कूल इस रोड से जुड़े हैं। कई मोहल्लों को जोड़ने वाली यह सड़क बाईपास से शहर के मेला मैदान चौराहे को जोड़ती है। खराब सड़क से आवागमन में दिक्कतें होती हैं। बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में परेशानी होती ...