सहरसा, दिसम्बर 16 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिले की सबसे व्यस्त और अहम सड़कों में गिनी जाने वाली कलेक्ट्रेट रोड आज अतिक्रमण की मार झेल रही है। यह वही सड़क है जो जिले के आला अधिकारियों के कार्यालयों, उनके सरकारी आवासों से लेकर सदर अस्पताल एवं मत्स्यगंधा जैसी पर्यटक स्थल को जोड़ती है, लेकिन इसके बावजूद यहां अवैध कब्जों और फैलते ठेला ओर स्थाई रूप से बने बाजार पर किसी की नजर नहीं पड़ रही। सुबह से लेकर रात तक कनीय से लेकर वरीय पदाधिकारियों तक के वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं, पर बंद कारों की शीशे के पीछे ये अव्यवस्था मानो अदृश्य हो जाती है। हालात यह हैं कि रोज सुबह सड़क किनारे नई दुकानें उग आती हैं और शाम होते - होते पूरा क्षेत्र भीड़भाड़ वाला बाजार बन जाता है। इतना ही नहीं अतिक्रमित सड़क पर ही कब्जा कर होलसेल भी संचालित हो रही है तो गैरेज से ...