देवरिया, नवम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेन्द्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इसमें महिला बन्दियो के साथ रहने वाले 0 से 6 वर्ष के बच्चों का समग्र विकास व संरक्षण, शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ, पोषण, देखरेख, मनोरंजन, मनोसामाजिक परामर्श एवं भावनात्मक सहयोग को सुरक्षित बचपन योजना के तहत जोर दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा गठित संयुक्त निगरानी समिति के सदस्यों ने निरीक्षण में जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा बच्चों की व्यक्तिगत देखरेख योजना किशोर न्याय अधिनियम के तहत सुविधा देने को कहा। अपर जिलाधिकारी ने शासनादेश में निहीत प्राविधानों के अन्तर्गत नियमित निरीक्षण कर सम्बन्धित विभागों के कार्यवाही करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय कारागार में 7 बच्चे आवासित पाये गये। संरक्षण अधिका...