रुद्रप्रयाग, सितम्बर 9 -- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को लेकर जनपद के अफसर गांव-गांव जाकर जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे। स्थलीय निरीक्षण के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए हर समस्या के समाधान का भरोसा भी देंगे। साथ ही भ्रमण और समस्याओं से जुड़ी पूरी डिटेल जिलाधिकारी कार्यालय को भी प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने तीन सदस्यीय अधिकारियों की टीम को निर्देश देते हुए सितंबर माह के लिए रोस्टर जारी कर दिया है। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि माह सितंबर के लिए नवनियुक्त उप वन संरक्षक रजत सुमन, जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर एवं जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ दीपा तिलारा विकासखंड अगस्त्यमुनि की ग्राम पंचायत मदोला का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। जबकि अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप निदेशक खान वीरेंद्र ...