मुजफ्फरपुर, फरवरी 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना में बुधवार को शब-ए-बरात व महाशिवरात्रि को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने कहा कि शब-ए-बरात पर हाईस्पीड बाइक सवार व साइलेंसर खोलकर बाइक चलाने वालों पर पूरी निगरानी रहेगी। कब्रिस्तान के आसपास आपसी भाईचारा व शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखें। पूरे शहर में सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का अफवाह फैलाये जाने व कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर साइबर सेल की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार किया जाएगा। महाशिवरात्रि को लेकर डीएसपी ने कहा है कि डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई डीजे संचालक रोक के बावजूद डीजे बुक करता है तो उसको जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...