कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली में सोमवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान एसडीएम एमपी वर्मा और सीओ जनार्दन प्रसाद पांडेय ने आम नागरिकों से बारा रबीउल अव्वल व गणेश विसर्जन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। अफवाह फैलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में मंझनपुर कस्बा सहित नारा, टेंवा, सेलरहा, समदा समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। अफसरों ने कहा कि त्योहार पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे से मनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...