जहानाबाद, जनवरी 24 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाना क्षेत्र के नजरू बिगहा में एक व्यक्ति के द्वारा सरस्वती की तस्वीर जलाने का अफवाह फैलाया गया। शनिवार की सुबह एक वीडियो वायरल किया गया जिसमें सरस्वती की तस्वीर जलाने का जिक्र था। गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार को मां सरस्वती की तस्वीर की पूजा अर्चना की गई थी।उसके बाद कमरे को बंद कर दिया गया था। रात में हवन के चिंगारी या दीप से आज लगकर सरस्वती की तस्वीर जल गई। सुबह जब कमरे को खोला गया तो तस्वीर जली हुई थी। इसके बाद कमरे का वीडियो बनाकर वायरल किया गया और बताया गया कि दूसरे समाज के लोग ने आग लगा दी है। इसकी सूचना टेहटा थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पंकज कुमार धटना स्थल पर पहुंचे। जांच में पाया गया कि यह पूरी तरह अपवाह थी। इस मामले में अफवाह फैलाने वाले वार्ड...