गिरडीह, जून 5 -- गावां। बकरीद पर्व को लेकर गावां थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें बीडीओ महेंद्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक में बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने पानी और बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। वहीं बीडीओ ने त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। कहा कि अफवाह फैलानेवाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि किसी भी प्रकार का भ्रामक वीडियो/फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डालें। सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई होगी। इस पर पुलिस प्रशासन की नजर पैनी है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि मिथ्या उत्तेजक बातों पर प्रशास...