सहरसा, मई 12 -- कहरा। बनगांव थाना परिसर में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों के साथ पुलिस पदाधिकारी की बैठक हुई। थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बनगांव नगर पंचायत के वार्ड पार्षद शंकर झा, रविशंकर झा, चंदन कुमार झा, मुखिया प्रतिनिधि ददन मेहता, रंजीत यादव सहित दर्जनों गणमान्य शामिल थे। थानाध्यक्ष ने कहा किसी प्रकार के अफवाह फैलाने, सोशल मीडिया पर फेक न्यूज एवं झूठा न्यूज पेस्ट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने क्षेत्र स्थित सभी प्रमुख अध्यात्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल के पास अनजान व्यक्ति को देखने के बाद फ़ौरन जानकारी देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...