अंबेडकर नगर, सितम्बर 17 -- दूलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भाऊ कुआं निवासी कपिल देव पुत्र श्रीराम विश्वकर्मा की तरफ से सोशल मीडिया पर ड्रोन कैमरे को लेकर भ्रामक सूचना प्रसारित की गयी थी। इस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है। इससे समाज में अनावश्यक भय और भ्रम की स्थिति पैदा होती है। इसी कारण आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...