बुलंदशहर, जुलाई 31 -- नगर ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना तत्काल पुलिस को दे। अफवाहों को नजअंदाज करें। सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मकता के लिए करें। उक्त बातें बैठक में थानाअध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने कहीं। बुधवार को ड्रोन व गांवों में फैल रही अफवाहों को लेकर थाना परिसर में प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें लोगों को ड्रोन के प्रति जागरूक किया। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि डिजास्टर मैनेजमेंट द्वारा क्षेत्र का सर्वे हो रहा है जो दिन में किया जाएगा। कुछ लोग स्वयं के ड्रोन को उड़ाकर सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए प्रसारित कर रहे हैं। नियम विरुद्ध ड्रोन उड़ाने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी ग्रामीण को अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। कोई भी संदिग्ध वस्तु अथवा व्यक्ति क...