बिजनौर, जुलाई 30 -- क्षेत्र में बदमाश दिखने और ड्रोन की अफवाहों से जनता में भय है। पुलिस ने अफवाहों पर अंकुश एवं जागरूकता के लिए जनप्रतिनिधियों आदि की बैठक कर जागरूक किया। सोमवार शाम थाने में नगरपालिका के सदस्यों, ग्रामप्रधानों व गणमान्य जागरूक नागरिको की बैठक की गई। प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह जनता से अपुष्ट अफवाहें सुनकर अग्रसारित न करें। कोई भी घटना अथवा बदमाशों की सूचना पीआरवी 122, उन्हें अथवा क्षेत्रीय दरोगा को फोन पर दें। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्त्व खिलौना ड्रोन आदि उड़ाकर भृम फैलाने का प्रयास कर रहे है, दो दिन पहले चांदपुर क्षेत्र में ऐसा खिलौना बरामद हुआ था। चेतावनी दी कि अगर ऐसी घटना क्षेत्र में मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। रात में कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर स्वयं मारपीट जैसी कोई अनुचित करवाई कर कानून हाथ मे न लें। पुलि...