कौशाम्बी, जनवरी 1 -- अटसराय, हिन्दुस्तान संवाद। कड़ा ब्लॉक के ग्राम सभा परास के मजरा मोंगरी स्थित बाबा अफजल शाह की दरगाह पर गुरुवार को बड़ी संख्या में अकीदतमंद आए। दरगाह परिसर में हजारों की संख्या में सभी धर्मों के श्रद्धालु पहुंचे और बाबा अफजल शाह की मजार पर चादरपोशी कर फातिहा पढ़ी। लोगों ने अपनी-अपनी मुरादों के लिए दुआ मांगी और अमन-चैन की अरदास की। मोंगरी में हर साल लगने वाले इस उर्स में बच्चों के खिलौने, घरेलू सामान, चाऊमीन, बरगल, बूंदी, मिठाइयाँ, समोसे सहित अन्य पकवानों की दुकानें सजाई जाती हैं। पूरा दिन मेले जैसा माहौल बना रहा। पुलिस बल की निगरानी में मोंगरी से चादर उठाई गई और जुलूस की शक्ल में दरगाह तक ले जाकर मजार पर चढ़ाई गई। यह उर्स साल में सिर्फ एक दिन मनाया जाता है, जो रात करीब 2 बजे तक चलता है। इसके बाद श्रद्धालु शांति से अपने-अपन...