वाराणसी, नवम्बर 30 -- मिर्जामुराद, संवाद। कछवांरोड में शनिवार देर शाम वाहन मिर्जामुराद पुलिस ने अफगानी नागरिक को पकड़ा था। शनिवार रात आईबी और एलआईयूी की टीमों ने उससे पूछताछ की। रविवार सुबह एटीएस एवं अन्य खुफिया एजेंसियों की इकाइयों ने भी पूछताछ की। एटीएस उसे हिरासत में लेकर वाराणसी चली आई। एसटीएस ने उसके पास मिले रिफ्यूजी कार्ड, फोन समेत अन्य कई बिंदुओं पर बात की। रविवार होने के कारण पासपोर्ट, वीजा समेत अन्य कई महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में जानकारी नहीं हो सकी। सोमवार को उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जाएगी। अफगानिस्तान के काबुल निवासी पीर बादशाह महाराष्ट्र के नंबर की बाइक (एमएच - 31 बीजी 9639) से कोलकाता से नागपुर जा रहा था। चेकिंग के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोककर दस्तावेज मांगे। उसके पास से पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला। पुलिस...