पीलीभीत, सितम्बर 2 -- रविवार की रात से सोमवार को पूरे दिन हुई भारी वर्षा से अप्सरा नदी ने भी अपनी हद लांघ दी। पानी की मात्रा अधिक होने से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। साथ ही गन्ने की फसल के साथ-साथ सैकड़ों एकड़ धान की फसल भी जलमग्न हो गई। अप्सरा नदी के उफान से जहानाबाद देहात के कुछ गांव में पानी भर जाने की संभावना बढ़ गई है। फोरलेन बाईपास बनाए जाने से तेज नगर और मेहताब नगर दोनों गांव टापू से बन गए हैं। ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है। धान की फसल भी डूब गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बन रहे बाईपास के कारण पानी का निकास बंद हो जाने से मुश्किलें हैं। दोनों गांव के चारों तरफ पानी ही पानी है। बाजारों की रौनक गुम हो गई है और आवागमन भी प्रभावित हुआ है। इससे रोजाना मेहनत कर मजदूरी कर परिवार चलाने वालों के सामने समस्या उत्पन्न हो गई है।

हिंदी ह...