सीवान, अप्रैल 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। प्रसव के दौरान मां और शिशु को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना ही संस्थागत प्रसव का मुख्य उद्देश्य होता है। हालांकि, घर पर असुविधाजनक और अस्वच्छ परिस्थितियों में प्रसव होने से संक्रमण, अधिक रक्तस्राव और अन्य जटिलताओं का खतरा बढ़ जाता है। जबकि अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में अनुभवी चिकित्सकों और प्रशिक्षित नर्सों की मौजूदगी, स्वच्छ उपकरण और त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध होती है। इससे जोखिम काफी हद तक कम हो जाता है। बीसीएम सह प्रभारी बीएचएम सरफराज अहमद ने बताया कि स्थानीय सीएचसी बसंतपुर के प्रसव कक्ष की प्रभारी स्टाफ नर्स मुन्नी कुमारी और रूपा रानी जबकि एएनएम सीमा कुमारी, फुलमनी ब्राउद और रेणु देवी के देख रेख में अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 1903 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित और संस्थागत प्रसव कराया गया ह...