सहरसा, नवम्बर 20 -- सहरसा, नगर संवाददाता। इस वित्तीय वर्ष में तैयार होकर शहर को अगले साल के अप्रैल माह से एक और पार्क की सौगात मिलेगी। यह शहर के न्यू कॉलोनी स्थित चिल्ड्रेन पार्क होगा।जिसका करीब एक करोड़ 35 लाख 9 हजार राशि से निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। नगर निगम से हस्तांतरित होने के बाद चिल्ड्रेन पार्क को संवारने का काम पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस पार्क पर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 62.33 लाख रुपये और वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी करीब 72 लाख रुपये खर्च होगें। पार्क में बच्चों के मनोरंजन और सैर सपाटे की व्यवस्था की जा रही है। पार्क चालू होने के बाद यहां बच्चों की किलकारी और शोरगुल सुनने को मिलेगा। यह शहर का इकलौता पार्क होगा जो सिर्फ बच्चों के मनोरंजन और सैर सपाटे के लिए रहेगा। पार्क में झ...