बदायूं, नवम्बर 30 -- बदायूं। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलारपुर में अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जुबिलेंट फूड वर्क्स नोएडा, पंचम मोटर बदायूं, यदु शुगर मिल बिसौली आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। अप्रेंटिस मेले में 60 आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें इंटरव्यू के बाद 22 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। मेले में एक अभ्यर्थी का कॉन्ट्रैक्ट जारी किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को जुबिलेंट फूड वर्क्स द्वारा 13,500 प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा, बाकी कंपनियों द्वारा 9,600 रुपये माह मिलेंगे। प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सचिन कुमार सिंह, अजीत कुमार वर्मा, प्रवीण कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...