सोनभद्र, अगस्त 5 -- ओबरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तापीय प्रशिक्षण संस्थान में अप्रेंटिस के चयन प्रक्रिया में हुए धांधली का आरोप लगाते हुए कई छात्र छात्राओं ने जिलाधिकारी को पत्र देकर जांच कराने की मांग किया है। दिए ज्ञापन में छात्र छात्राओं ने बताया है कि पिछले सत्र में कुछ छात्रों का नाम होने के बावजूद उनका चयन नहीं किया गया। वही इस वर्ष भी निकाली गई अप्रेन्टिस फॉर्म में ना तो सीट की संख्या बताई जा रही है और न तो मेरिट लिस्ट सार्वजनिक किया गया। संस्था के जिम्मेदारों से पूछने पर गुप्त रखने का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। वहीं जो नोटिस चयन की प्रक्रिया के लिए निकाला गया था उसमें भी बिना मुहर लगे एवं बिना हस्ताक्षर के आधी-अधूरी जानकारी दी गई। मेरिट लिस्ट की सूची भी सार्वजनिक रूप से जारी नहीं की गई है। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच के ल...