सीतामढ़ी, अगस्त 26 -- सीतामढ़ी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सीतामढ़ी के परिसर में सोमवार को प्रधामंत्री अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मेले का आयोजन संस्थान के प्राचार्य सह सहायक निदेशक (अप्रेंटिसशिप, शिक्षु, मुजप्फरपुर प्रक्षेत्र) हरेराम मंडल के नेतृत्व में किया गया। मेले में टाटा मोटर्स, जेबीएम, कल्पतरु व बीएलरेस्ट्रॉन कंपनियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को उनके करियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं तथा 110 छात्रों का चयन विभिन्न उद्योगों में किया गया। इससे पहले सहायक निदेशक समेत कंपनियों के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया। मौके पर संस्थान के प्राचार्य सह सहायक निदेशक श्री मंडल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेल...