कानपुर, जून 3 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। अशोक लीलैंड में अप्रेंटिसशिप करने का बड़ा मौका 68 छात्र-छात्राओं को मिला है। मंगलवार को आईटीआई पांडुनगर में अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। 110 छात्र-छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया। राजस्थान के अलवर और लखनऊ प्लांट के लिए अशोक लीलैंड कंपनी ने छात्रों का साक्षात्कार के आधार पर चयन किया। चयनित अभ्यर्थियों को 15000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड, कैंटीन, यूनिफॉर्म व अन्य सुविधाएं मिलेंगी। नोडल प्रधानाचार्य हरीश मिश्रा ने बताया कि 6 जून को हीरो मोटोकॉर्प नीमराना राजस्थान जॉब व अप्रेंटिसशिप दोनों के लिए प्रतिभाग करेगी। सभी ट्रेड से आईटीआई पास अभ्यर्थी जिनकी आयु 18- 26 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप मेले में प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ल, अमित दीक्षित, विवेक शुक्ला, अजय द्विवेदी, रिज़वान अहमद...