हाजीपुर, मई 14 -- वैशाली । संवाद सूत्र पॉक्सो एक्ट मामले मे थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष रवींद्र पाल ने बताया कि परमानंदपुर गांव निवासी चंदर सहनी का पुत्र गुलटेन सहनी जो अपने पड़ोस के एक बच्चे से अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास किया था। इसे लेकर पीड़ित के दादा द्वारा वैशाली थाने मे एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर के बाद से वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना मिली की वह घर पर है पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...